नगराम। नगराम थाना क्षेत्र गंगागंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पहले साइकिल सवार को टक्कर मारी उसके बाद भागने लगा यह देख नगराम जा रहे बाइक सवार छात्र और उसके साथी ने ट्रक का पीछा किया तो बजगिहा गांव के पुल पास ट्रक चालक ने छात्र की बाइक में टक्कर मारकर छात्र और उसके साथी को रौंदते हुए भाग निकला। और कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। वहीं छात्र और उसके साथी की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मामूली रूप से चोटिल साइकिल सवार निजी अस्पताल में उपचार के बाद अपने घर चला गया।
गोसाईगंज के रसूलपुर आशिकअली गांव निवासी गौकरननाथ का बेटा महेंद्र (20) नगराम के सीपीएल इण्टर कॉलेज में इण्टर का छात्र था, महेंद्र सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे वह मलौली गांव के अपने साथी रितेश (21) के साथ बाइक से नगराम जा रहा था इस दौरान नगराम -गंगागंज मार्ग पर गोसाईगंज से नगराम की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी यह देख महेंद्र अपने साथी समेत ट्रक का पीछा करने लगे वही जैसे ही इनकी बाइक नगराम के बजगिहा पुल के पास पहुंची थी कि ट्रक चालक ने छात्र की बाइक में टक्कर मार दी जिसमे छात्र और उसका साथी बाइक समेत गिर गया जिसके बाद ट्रक चालक ने छात्र और उसके साथी को रौंदते हुए भाग निकला।
और कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। वहीं छात्र और उसके साथी की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मामूली रूप से चोटिल साइकिल सवार निजी अस्पताल में उपचार के बाद अपने घर चला गया।