लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र के 51 गांवों में रविवार को चिकित्सा शिविर में 4120 लोगों की निःशुल्क जांच के बाद परामर्श देने के साथ ही मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया । समग्र ग्राम विकास के अंतर्गत भौरेश्वर सेवा यात्रा चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला के छठे चरण में इसका आयोजन हुआ। चिकित्सा शिविरों में लोहिया संस्थान के 103 चिकित्सक एवं मेडिकल छात्र, केजीएमयू के 25 चिकित्सक एवं मेडिकल छात्र, राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के 30 चिकित्सक एवं मेडिकल छात्र, लखनऊ महानगर
एवं रायबरेली रोड के निजी अस्पताल के 22 चिकित्सक एवं उनकी टीम मौजूद रही। शिविरों का स्थानीय प्रबंधन खंड प्रमुख सुशील रावत, संघ के स्वयंसेवक गिरीश महेन्द्र मिश्रा, अजीत, अंकुर अवस्थी, मनीष तिवारी, विपिन, श्यामा देवी, शिव गुप्ता, रामदुलारे चिकित्सा प्रबंधन डॉ प्रमोद शुक्ला, डॉ विजय दुबे, डॉ पीके गुप्ता द्वारा किया गया। वहीं प्राइवेट नर्सिंग होम एवं अस्पताल में ओम मटेर्निटी सेंटर से डॉ आँचल केसरी, सन राइज मेडिकेयर से डॉ एस सागर, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ आर के यादव के द्वारा निःशुल्क परामर्श देने के साथ ही दवाओं का वितरण किया गया।
Related Stories
September 8, 2024