
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज रायबरेली प्रतापगढ़ जौनपुर कौशांबी चित्रकूट आदि इन जनपदों में खास कर गाड़ियों में फर्जी पदनाम वाले स्टीकर , सांसद ,विधायक, जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री व गाड़ियों में हूटर के साथ फ्लैशर लाइट,जेट ब्लैक फ़िल्म, का प्रयोग बड़े ही धड़ल्ले से किया जा रहा है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर लोगो को डिस्टर्व करते है और अपना दबदबा दिखा रहे है ।
प्रयागराज : भारतीय जनता पार्टी की जब से सरकार बनी है और लगातार योगी आदित्यनाथ बुलडोजर की कार्रवाई कर रहे हैं जिससे दबंग माफिया गुंडे आदि टाइप के लोग अब धीरे-धीरे अपनी जगह भारतीय जनता पार्टी में बना ली है और कुछ लोग अभी बना रहे हैं उत्तर प्रदेश की विभिन्न जनपदों में काफी संख्या में इस तरह के लोग भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर अपने काले कारनामे को खूब अच्छी तरीके से दे रहे अंजाम इसमें विशेष समुदाय के लोग काफी संख्या में शामिल है जिनके गाड़ियों पर फर्जी जिला अध्यक्ष ,जिला मंत्री ,जैसे बड़े पद वाले नामो का उपयोग गाड़ियों के ऊपर किया जा रहा है गाड़ियों में हूटर के साथ फर्जी विधानसभा सचिवालय का पास लगाकर फर्राटे भर रहे हैं और तो और नियम का उल्लंघन करते हुए और प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अपनी गाड़ियों में फर्जी सांसद ,विधायक का स्टीकर लगवा कर गाड़ी को पूरी तरह से जेट ब्लैक फिल्म चढाकर टोल बचाने का काम रहे है जिससे परिवाहन मंत्रालय को लाखो रुपये से अधिक रोजाना काफी नुकशान हो रहा है खासकर स्कार्पियो, फार्च्यूनर, सफारी, इनोवा,थार आदि जैसे लक्जरी गाड़ियों पर विधानसभा का पास व स्टीकर लगा होता है जिस पर न तो शासन की निगाह जा रही है न तो प्रशासन कोई ठोस कदम उठा पा रहा है आखिर कब तक इस पर अंकुश लगेगा यह बहुत बड़ा सवाल है जिनको प्रशासन भी हाथ लगाने से डर रही है और तो और अपने स्टोरी में लिखते हैं कि दब दबा था ,दब दबा है दबदबा बना रहेगा, जबकि सरकार ने सारे वीआईपी कल्चर को बैन कर दिया है और लेकिन सत्ता का नशा अभी भी कुछ नेताओ के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है और भला यह नशा जल्दी उतरने वाला भी नही है जिसके आगे प्रशासन भी नतमस्तक दिखाई पड़ रहा है ऐसे में यह वाहन किसी भी घटना को अंजाम दे सकते है ।।