
लखनऊ। नगराम कस्बे के कटरा मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे की छत में लगे कुंडे से रस्सी के सहारे लटकता मिला युवक का शव। मोहल्ले वालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर पंचायत नगराम के वार्ड नंबर 5 कटरा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय शिवकुमार का लड़का राहुल गौतम (26) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बचपन में ही उसके माता-पिता का निधन हो गया था। उसका विवाह 6 वर्ष पूर्व हैदरगढ़ स्थित गणेशगंज गांव के रहने वाले किसान की लड़की सुशीला के साथ हुआ था। राहुल शराब के नशे का आदी था पति पत्नी में अनबन के कारण पत्नी सुशीला लगभग छः महीने से अपने मायके में रह रही थी।वह सुशीला के मायके चले जाने के बाद वह घर पर अकेला ही रहता था। रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर के रसोई घर में सिलेंडर के ऊपर खड़े होकर छत में लगे कुंडे से प्लास्टिक की रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह मोहल्ला वासियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो राहुल का शव फंदे से लटका हुआ था। शव फंदे से लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगराम इंस्पेक्टर ने शव को नीचे उतरवाकर कर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक राहुल शराब के नशे का आदी था और आए दिन पत्नी से विवाद करता था।मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी सुशीला का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बच्चे हैं।