
लखनऊ। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे के करीब थाना क्षेत्र के दहियर गांव के लटियारी बाबा मंदिर के पास खाली पड़े एक प्लाट में जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी कर फाड़ से 52 अदद तास की गड्डी समेत 2180 रूपये के साथ तीन जुआड़ियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम सुमित, ललित कुमार चौरसिया, राकेश कनौजिया, निवासी दहियर थाना मोहनलालगंज बताया ।तीनो पर 13 जुआ अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया।