लखनऊ। मोहनलालगंज के गौरा गांव में मंदिर परिसर मे जुआ खेलने से मना किया तो जुआरिओ ने युवक की पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। मोहनलालगंज के गौरा गाँव मे रविवार की रात स्थित एक मंदिर परिसर मे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे इस पर बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगो को जुआ खेलने से मना किया इससे नाराज जुआड़ियों ने युवक की लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगजीवन, सरवन, हर्ष समेत पाँच अज्ञात लोगो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।