लखनऊ। मोहनलालगंज के गौरा कालोनी में सोमवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आये अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अधेड़ के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा ।मोहनलालगंज के गौरा कालोनी निवासी सुरेश कुमार(55 वर्ष) सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तभी लखनऊ से रायबरेली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आ गये ओर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। भतीजे लवकुश की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।