![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/11/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-19.jpg)
लखनऊ। मोहनलालगंज के मऊ गांव में विद्युतकर्मी को आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाली पत्नी व दो साले पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आत्महत्या के लिये उकसाने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। मोहनलालगंज के मऊ गांव में अपनी बहन के घर किराये का कमरा लेकर रहने वाले विद्युतकर्मी वीरेन्द्र निवासी कुरौली मजरा गोविंदपुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, मामले ने मृतक की मां रामकुमारी ने बहू सीमा व उसके दो भाईयो गोलू व सोनू की प्रताड़ना से अजीज होकर बेटे द्वारा आत्महत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की थी, जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय में वाद दायर कर न्याय की गुहार लगायी थी, न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी सीमा व उसके दो भाईयों पर आत्महत्या के लिये उकसाने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।