लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे के बनी मोड़ पर स्थित नये पुराने टायर के गोदाम मे बीते सोमवार को अचानक आग लग गई, लोगो ने धुंआ उठता देख पुलिस व फायर स्टेशन पर सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया मोहनलालगंज कस्बे में बनी मार्ग पर मुन्ना की साइकिल की दुकान के ऊपत छत पर बने टायर गोदाम में सोमवार को आग लग गई. दुकानदार की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फायर स्टेशन से दमकल वाहन को मंगाकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छत में बने टायर गोदाम में लगी आग पर दमकल कर्मियो ने काबू पाया। दुकान मालिक मुन्ना ने आग लगने से एक से डेढ लाख के टायर जलकर राख होने की बात कही है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में शार्ट सर्किट के चलते गोदाम में आग लगने की बात पता चली है।