दस दमकल वाहनों की मदद से बुझी आग, माल भरा गोदाम पुरी तरह जलकर हुआ राख
» मोहनलालगंज के अतरौली गांव में राज इंड्रस्ट्री में हुआ हादसा, गोदाम में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अतरौली गांव में मंगलवार की शाम राज इंड्रस्ट्री के नाम से खुली मोमबत्ती व थर्माकोल फैक्ट्री में आसमान से गिरे आग वाले पैराशूट से भीषण आग लग गई देखते ही देखते कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री समेत गोदाम धू-धू कर जलने लगी इस दौरान एक के बाद एक फैक्ट्री के अंदर हुये चार तेज धमाको से ग्रामीण सहम गये। फैक्ट्री मालिक की सूचना के बाद दस दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे कर्मचारी फैक्ट्री व गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने में जुट गये। जिसके बाद करीब तीन घंटे की कड़ी मस्सकत के बाद
फैक्ट्री समेत गोदाम में लगा माल घनश्याम सिंह ने बताया मंगलवार की पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना के बाद एसडीएम व एसीपी समेत मोहनलालगंज व निगोहां इंस्पेक्टरो, सीएफओ ने पुलिस फोर्स समेत दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहें। लखनऊ के ओमेक्स सिटी निवासी रामेश्वर द्विवेदी की मोहनलालगंज के अतरौली गांव में राज इंड्रस्ट्री के नाम से मोमबत्ती व कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री व थर्माकोल बनाने की फैक्ट्री है, शाम साढे छ बजे के करीब आसमान से फैक्ट्री के अंदर एक आग वाला पैराशूट गिरा ओर देखते ही फैक्ट्री के अंदर माल बनाने वाले हिस्से में भीषण आग लग गयी ओर कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री व उसके अंदर लगा कच्चा माल धू-धू कर जलने लगा जिसके बाद उसने फोन कर इंडस्ट्री के मालिक समेत फायर स्टेशन पर सूचना दी। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर रखे सिलेंडरो में एक।के बाद एक हुये चार विस्फोटो से ग्रामीण सहम गये। सूचना के बाद दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची लेकिन फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने में दमकलकर्मी नाकाम रहे और देखते ही देखते फैक्ट्री के पीछे बने माल भरे गोदाम में आग पहुंच गयी और गोदाम भी धू धू कर जलने लगा। सूचना के बाद एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य, एसीपी नितिन सिंह, मोहनलालगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य, निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव, अतिरिक्त इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचकर फैक्ट्री के पास से गुजरने वाले बाईपास से ट्रको का आवगमन बंद कराया। मौके पर पहुंचे सीएफओ मंगेश कुमार आधा दर्जन के करीब फायर स्टेशनो से आयी दस दमकल की गाड़ियों से फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने में जुटे रहें। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री व गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाया जा सका। भीषण आग से फैक्ट्री व गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिसके चलते फैक्ट्री के मालिक का करोड़ो का नुकसान हो गया।