निगोहां: सैदापुर गांव में सोमवार को लेनदेन के विवाद में आरोपित
ने भाइयों और साथियों की मदद से एक युवक के घर पर हमला बोल दिया। दो दोपहिया क्षतिग्रस्त करने के साथ ही परिवार के छह लोगों को पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सैदापुर निवासी रवि बाजपेयी के अनुसार नारायण खेड़ा गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने 7 हजार रुपये उधार लिए थे। मठ गांव में जुआ खेल रहे जितेंद्र से रुपये मांगे। इस पर जितेंद्र ने अभद्रता शुरू कर दी। रवि किसी तरह बचकर घर पहुंचा। आरोप है कि कुछ ही देर मे जितेंद्र ने भाई धरम, वीरपाल, करन, पिता रामनाथ व चाचा रामखेलावन और चचेरे भाइयों समेत कई अन्य के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान बाइक और स्कूटी क्षतिग्रस्त करने के साथ ही परिवार के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद धमकाते हुए भाग निकले। हमले में रामकिशोर, उषा बाजपेई, आशीष, आदर्श, साक्षी और रामशंकर घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ितों को सीएचसी पहुंचाया। रामकिशोर को सिविल रेफर कर दिया गया है।