लखनऊ। मोहनलालगंज के भीलमपुर गांव निवासी किसान कमलेश ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बुद्धवार की सुबह वो अपने खेत गया था।जहां उसे देखकर विपक्षी सुरेश ने भद्दी भद्दी गालिया देते हुये डंडे से बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।अतिरिक्त इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्व मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।