लखनऊ | मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकंशगढी गांव में अनियंत्रित कन्टेनर ने सड़क किनारे खड़े पिकप डाला में जोरदार टक्कर मार दी दुर्घटना में चालक घायल हो गया ।पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने कन्टेनर व चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया। निगोहां के रघुनाथखेड़ा गांव निवासी राम नारायन ने बताया बीते मगंलवार की देर रात पिकप डाला लेकर लखनऊ से वापस अपने घर जा रहा था, जैसे ही मोहनलालगंज के हरकंशगढी गांव के पास पहुंचकर सड़क किनारे डाला खड़ाकर पेशाब करने लगा तभी पीछे से आये तेज रफ्तार कन्टेनर ने डाले में जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में डाला क्षतिग्रस्त होने के साथ वो घायल हो गया। अतिरिक्त इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया पीड़ित चालक की तहरीर पर दुर्घटना करने वाले कन्टेनर व चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।