![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/11/images-1.jpg)
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार की रात अपने घर की छत पर कपड़े उतारने गयी थी तभी उस पर बुरी नजर रखने वाला पड़ोसी देवकी ने छत पर आकर उसे पीछे से दबोच लिया ओर जबरन नाजुक अंगो से छेड़छाड़ करने के बाद छत पर बाल पकड़कर पटकने के बाद बदनियती से कपड़े पकड़ कर खीचने लगा, चीख-पुकार सुनकर छत पर देवरानी के आने पर आरोपी बगल के खाली प्लाट में कूद कर भगाने लगा तो मेरे पति व देवर ने दौड़ाकर कर उसे पकड़ लिया? | इस दौरान आरोपी देवकी के परिवार के मैकूलाल,रज्जनलाल,बबलू, गुड्डू मौके पर आ धमके ओर उसे जबरन छुड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले। अतिरिक्त इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्व छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं ।