
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किसान के घर की छत पर चढकर दबंग युवक उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने लगा।बेटी की चीख-पुकार सुनकर छत पर पहुंचे पिता ने विरोध जताया तो आरोपी ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।पड़ोसियो के मौके पर पहुंचने पर आरोपी छत से कूदकर भाग निकला।पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी पर छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान ने बताया बीते मगंलवार की रात साढे नौ बजे के करीब गांव में दवाखाना चलाने वाले दिलीप बपारी उर्फ डाॅ बगांली मेरी छत पर आकर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने लगा बेटी की चीख पुकार सुनकर जब उसने छत पर पहुंचकर विरोध किया तो आरोपी डाॅ बगांली ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।बेटी के चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।