
लखनऊ। दुर्गा पूजा,दशहरा,दीपावली समेत आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये बुधवार को मोहनलालगंज कोतवाली में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव की मौजूदगी में प्रधानो समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ पीस कमेटी की बैठक की।एसीपी रजनीश वर्मा ने बैठक में मौजूद प्रधानो व सभ्रान्त लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा दुर्गापूजा को लेकर कोई भी नयी परम्परा न डाले, अनुमति लेकर ही आयोजन करे। किसी भी समस्या के लिये समाधान के लिये 24 घंटे पुलिस उपलब्ध है।उन्होने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये।पंडालो में प्रवेश व निकास द्वारा अलग अलग बनाये। धार्मिक आयोजन में किसी भी तरह का अश्लील डांस ना हो जिससे किसी की भावना आहत हो इसका भी विशेष ख्याल रखे।पंडालो में आरती के समय सावधानी बरते तथा आग से बचाव के इन्तजाम जरूर रखे।धार्मिक आयोजन में ध्वनि के सम्बंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी आदेशो का पालन करे।अराजकतत्वो के पंडाल में आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।पंडालो में खुद के वांलटियर्स रखे जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।पंडालो को स्थापित करते समय ये भी ध्यान रखे यातायात व्यवस्था कतई बाधित ना हो।नशा करने वालो को पंडालो में कतई प्रवेश न दे।दुर्गापूजा के समापन पर मूर्तियो का चिन्हित स्थानो पर ही विसर्जन करे।विसर्जन के दौरान नाबालिगो को वाहन चलाने के लिये बिल्कुल न दे।दशहरा के कार्यक्रमो का आयोजन भी चिन्हित स्थानो पर ही करे।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने कहा दोनो ही समुदाय के लोग त्यौहारो को आपस में मिलजुल कर मनाये।पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखते हुये धार्मिक भावनाओ को भड़काने का काम करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।