लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के मदापुर मंदिर बाजार में शुक्रवार को सब्जी खरीद रहे चौकीदार की जेब से बीस हजार रूपये निकालकर बाइक से भाग रहे
बदमाश के एक साथी को ग्रामीणो ने पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस पकड़े गये बदमाश से
पुछताछ में जुटी है।पीड़ित चौकीदार की तहरीर पर पुलिस बदमाशो के विरूद्व लूट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पैसे लेकर फरार हुये बदमाश की तलाश में जुट गयी है।
निगोहां के मदाखेड़ा निवासी चौकीदार गरीबे ने बताया बीते शुक्रवार की शाम वो मदापुर मंदिर पर लगने वाली सप्ताहिक बाजार में सब्जी लेने गया था,जैसे ही सब्जी लेने के लिये झुका तभी अचानक से उसके पास आये बदमाश ने कुर्ते की ऊपरी जेब में हाथ डालकर उसमें रखे बीस हजार रूपये निकालकर पास मे ही बाइक से खड़े अपने साथी को पकड़ा दिया लेकिन पैर में चोट लगी होने के चलते बाइक पर बैठ नही पाया, साथी पैसे लेकर मौके से बाइक से भाग निकला।
इस दौरान चौकीदार के चिल्लाने पर बाजार में सब्जी ले रहे ग्रामीणो ने बदमाश को पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस को घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गये बदमाश समेत पीड़ित चौकीदार को थाने लेकर गयी।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित चौकीदार की तहरीर पर दो बदमाशो के विरूद्व लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मौके से फरार हुये बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमो को लगाया गया है।पकड़े गये बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम मुकेश कपूर निवासी रायपुर गिनौची थाना नटरन,मध्यप्रदेश बताया है, मौजूदा समय में लखनऊ के बुद्वेश्वर पर झोपड़ी बनाकर रहने के साथ ही लूट की वारदातो को अपने साथी संग अजांम दिये की बात कबूली है।