लखनऊ।गोसाईगंज के दुलारमऊ में किसान की तीन करोड़ रूपये कीमत की दो बीघे जमीन बिना पैसे दिये जबरन रजिस्ट्री कराने वाले शातिर जालसाज संस्कार पांडे को शुक्रवार को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पकड़े गये जालसाज पर मोहनलालगंज व पीजीआई कोतवाली में जालसाजी व धोखाधड़ी के नौ मुकदमें दर्ज है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कन्हैयालाल निवासी गोमतीनगर विस्तार की मोहनलालगंज तहसील के दुलारमऊ गांव में दो बीघे जमीन है जिसकी मौजूदा कीमत तीन करोड़ रूपये के आस-पास है,उक्त भूमि पर नजर गड़ाये जालसाज संस्कार पांडे निवासी गणेशनगर इलाहाबाद हाल पता भागीरथी अपार्टमेंट थाना पीजीआई ने अपने साथियो संग मिलकर किसान कन्हैयालाल को बिना पैसे दिये 2नवम्बर2022 को मोहनलालगंज सब रजिस्टार आफिस में लाकर अपने नाम रजिस्ट्री करा ली थी,रजिस्ट्री में तीस लाख की जो चेक भी दर्शायी गयी वो भी फर्जी थी।पीड़ित की तहरीर पर जांच के बाद 6मई 2024 को जालसाज समेत उसके साथियो पर मुकदमा दर्ज किया गया था।शुक्रवार को एस एस आई यशवन्त सिंह व दारोगा वीर बहादुर दूबे ने पुलिस टीम के साथ जालसाल संस्कार पांडे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जालसाजी व धोखाधड़ी के नौ मुकदमें थे दर्ज…
बेहद शातिर किस्म के संस्कार पांडे पर पीजीआई व मोहनलालगंज कोतवाली में धोखाधड़ी व जालसाजी समेत अन्य धाराओ में नौ मुकदमें दर्ज मिले है लग्जरी लाइफ स्टाइल व महंगी कारो का शौकीन संस्कार पांडे अपने साथियो संग मिलकर भोले भाले किसानो की जमीनो को फर्जी तरीके से रजिस्टी कराने के बाद ग्राहक खोजकर बेच देता था,यही नही अनपढ किसानो को झांसे में लेकर प्लाटिग कर जमीन बेचने के बाद पैसे देने की बात कहकर जमीने रजिस्ट्री करा लेता था।
पुलिस दलाल और साथियों की भी कर रही खोज
सूत्र बताते है कि शातिर जालसाज संस्कार पांडे मोहनलालगंज के कुछ कथित दलालों और प्रापर्टी कारोबारियों के साथ गलबहियाँ डाल कर चलता था, इन कथित दलालों और इनके अन्य कारोबारी साथियों का भी पुलिस पता लगा रही है,वही इसकी फ्राड की कमाई से पोषित होने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों का भी पुलिस इतिहास और भूगोल खगाल रही है ।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि शातिर किस्म के जालसाज पर जल्द ही गैगेंस्टर एक्ट की भी कार्यवाही की जायेगी।