
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज सांसद आर के चौधरी ने सेक्टर हुलास खेड़ा , सेक्टर कनकहा के ग्राम फत्ते खेड़ा , सेक्टर समेसी द्वितीय के ग्राम सभा पतौना, तथा निगोहा का दौरा कर क्षेत्र के सेक्टर व बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया ।इस दौरान सभी गांवों में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में सांसद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अंतिम व्यक्ति का महत्व है उतना ही पार्टी में बूथ कार्यकर्ता का महत्व है , सांसद ने PDA पर जोर दिया और कहा कि जो PDA की बात करेगा वो देश पर राज करेगा। और हमारे महबूब नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी बहुत जल्द देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद से क्षेत्र में विकास कार्य कराने का अनुरोध किया। श्री चौधरी ने व्यक्तिगत रूप से लोगों से कुशल क्षेम जाना व लगातार सम्पर्क में रहने की बात कही। पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में इस क्षेत्र में बहुत विकास कार्य हुआ है। क्षेत्र के हुलास खेड़ा में पुरातत्व स्थल टीला है जिसके सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य बहुत ही जल्द करवाया जाएगा सपा बिना भेदभाव सभी के साथ है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकप्रियता से विपक्षी दल परेशान हैं। आने वाले समय में देश व प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचप लहराएगा ।
राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता सभा श्रवण कुमार यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य समाजवादी पुरोधा स्व o दादा राम स्वरूप सिंह यादव जी को याद करते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को अग्रसर करने वाले कार्यों को याद दिलाया कि किस प्रकार से साइकिल यात्रा करके, सामाजिक मुद्दे, क्षेत्र विकास के लिए कार्य करते थे।
सपा नेता विजय यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय हेतु जाति जनगणना होनी चाहिए व इसके आधार पर प्रत्येक स्तर पर सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि पिछड़ों को आरक्षण बचाने के लिए आगे आना होगा।
इस अवसर पर बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव सन्तोष रावत, पूर्व प्रधान अजय सिंह, विकास सिंह, रजनीश चौरसिया, सौरभ सिंह, उमेश यादव, राज किशोर राजू, सतेन्द्र कुमार रावत, अर्चना रावत, अशर्फी लाल धीमान, विजय यादव, मनोज कुमार रावत, अभिषेक दीक्षित, संतराम रावत, चन्दन सिंह, सर्वेश कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, सुनील सिंह रावत, कल्ली बाज, अजीत कुमार यादव फ़ौजी, मंशा राम रावत, अमरेंद्र यादव, डॉo राम नारायण, राधे श्याम, अवधेश रावत, आशीष कुमार यादव, विकाश सिंह, फरमान वारसी, लल्ला यादव,राजेन्द्र यादव, मुकेश यादव,कमलेश यादव, जब्बार हुसैन, भानु प्रताप सिंह यादव, महेन्द्र सिंह यादव, कलासर रावत,मोo मोबीन, राम सनेही यादव, हरि शंकर रावत, दिनेश कुमार , निर्मला सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे।