
लखनऊ। नगर पंचायत नगराम के लोधपुरवा निवासी सुनील कुमार की मोहनलालगंज के कमालपुर विचलका गांव में क्लीनिक है शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे वह अपनी दुकान बन्द कर बाइक से घर वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में कमालपुर जंगल के बीच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और चाकू सटाकर धमकाया। जब उन्होंने बदमाशों को नकदी व मोबाइल देने से इनकार किया मारपीट कर 15 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। देर रात पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लुटेरों की तलाश जारी है।