लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली के मऊ मजरा भवानीखेड़ा निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया उसकी स्व० मां रानी ने खसरा संख्या – 790 का इकरार नामा अपने नाम कराया था जिसके बाद से उक्त जमीन पर उसका कब्जा बना हुआ है जिसका वाद भी उपजिलाधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त वाद के विचाराधीन रहते हुये जीशान, अदनान, फरहान व उनकी मां रोशन जहां निवासी मोअज्जम नगर थाना चौक ने मुकदमा व कब्जे की बात छिपाते हुये धोखाधड़ी करते हुये उक्त भूमि शकील निवासी निवासी मौरांवा रोड कस्बा मोहनलालगंज के नाम रजिस्ट्री कर दी। 19 अक्टूबर की रात दस बजे के करीब वो अपने घर के अंदर लेटा था तभी शकील व एक अन्य लोग दरवाजे पर आ धमके ओर जाति सूचक गालिया देते हुये कहा जमीन से कब्जा नही छोड़ा तो तुम्हे जान से मार देगे। पीड़ित ने शकील सहित खातेदार पर जमीन के लिये हत्या कराने की भी आंशका जताई है।