
लखनऊ। रकाबगंज के शास्त्रीनगर निवासी बिल्डर सचिन कंछल की शिकायत पर मोहनलालगंज कोतवाली में वैभव केला समेत उसके पांच साथियों के विरूद्ध धोखाधड़ी, पैसे हड़पने, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सचिन कंछल ने डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल से लिखित शिकायत करते हुये बताया वो कंछल ग्रुप के नाम से रियल स्टेट का कारोबार करते है, 2017 में वैभव केला को पैसो की जरूरत पड़ी तो कई बार में खाते में पांच लाख बीस हजार रूपये दिये ओर ब्याज सहित नौ लाख बयालिस हजार रूपये लौटने की बात कही लेकिन पैसे वापस नही किये , अक्टूबर 2019 में मोहनलालगंज के मऊ में स्थित प्रिशा रेजीडेंसी में सुखदेव सिंह ने बुलाया जहा पहले से ही विवेक केला, वैभव केला, जितेन्द्र बाथम, सनमदीप बैठे हुये थे, सुखदेव ने कहा वैभव केला पैसे वापस नही दे पायेगे इस लिए आप मेरी रेजीडेंसी में मकान ले ले जिसमें उक्त पैसा समायोजित हो जायेगा, झांसे में आकर सात लाख पन्द्रह हजार की रकम वैभव केला की फर्म प्रिशा कन्सलटेंसी एण्ड प्रमोटर्स के खाते में डाल दी, इस तरह उक्त वैभव केला ने उससे सोलह लाख सत्तावन हजार रूपये की ठगी कर ली ओर काफी समय बीत जाने के बाद भी रेजीडेंसी में मकान की रजिस्ट्री नही की। जून 2021 को जालसाज वैभव केला समेत उसके साथियों के कार्यालय पहुंचकर पैसा वापस मंगा तो गाली-गालौज करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये वहा से भगा दिया।