लखनऊ । निगोहां थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव में पांच दिन पहले रिटायर्ड सचिवालयकर्मी के घर धावा बोलकर बेटे, पत्नी, दामाद, पोते की घर के अंदर घुसकर लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर स्कूटी समेत घर में ईट- गुम्मो से तोड़फोड़ कर पड़ोसी गांव नारायणखेड़ा के कई दर्जन दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया था। बीच-बचाव को आये पडोसियों की भी दबंगो ने मारपीट की थी।
पूरी घटना में जांच के बाद निगोहां पुलिस ने नौ नामजद आरोपियो समेत 50-60 अज्ञात के विरूद्ध मारपीट, तोड़फोड़, बलवा, घर में घुसने समेत अन्य गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गयी है। ज्ञात हो निगोहां के उतरांवा मजरा सैदापुर गांव निवासी रवि बाजपेयी से जुआ खेलने के लिये सात हजार रूपये जीते ?न्द्र निवासी नारायणखेड़ा ने उधार लिया था, रवि का आरोप था कई बार मंगाने के बाद भी दबंग किस्म का जीतेन्द्र पैसा वापस नही कर रहा था, 13 नवम्बर को मठ गांव में हो रहे जुए में जीतेन्द्र कुमार के मौजूद होने की जानकारी पाकर अपने पैसे मंगाने गया तो नशे में धुत जीतेन्द्र ने अपने साथियों संग उसकी पिटाई कर दी थी, जिसके बाद किसी तरह मौके से भाग कर अपने घर पहुंचकर अपनी जान बचाई थी, उक्त घटना के करीब एक घंटे बाद शाम छः बजे के करीब आरोपी जीतेन्द्र अपने भाईयो धरम, बीरबल, करन व अपने पिता रामनाथ, चाचा राधेलाल, सज्जन , गुड्डू, चकला समेत 50-60 अज्ञात लोगो के साथ लाठी-डंडो व ईटो गुम्मो से लैस होकर उसके गांव स्थित घर आ धमका और दरवाजे बैठे सचिवालय से रिटायर्ड बुजुर्ग पिता रामकिशोर की बुरी तरह लाठी डंडो से पिटाई कर ईट से चेहरे व शरीर पर कई वार कर लहूलूहान कर दरवाजे खड़ी स्कूटी में तोड़फोड़ की, जिसके बाद घर में घुसकर बुजुर्ग मां ऊषा, जीजा आशीष मिश्रा, भाजे आदर्श, पड़ोसी की बेटी साक्षी की पिटाई कर घर के अंदर भी तोड़फोड़ की।
आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर दर्ज कराया केस
दूसरे गांव नारायणखेड़ा से आकर सैदापुर गांव में घुसकर रिटायर्ड सचिवालयकर्मी के घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुये आरोपियों को घेरकर पिटाई कर दी थी, जिसके चलते एक दो आरोपियों को चोटे भी आयी थी, दूसरे पक्ष के राजकुमार द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित रिटायर्ड सचिवालयकर्मी के दो बेटो, दामाद व भांजे के विरूद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी, एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित बुजुर्ग रामकिशोर ने बताया वो पूरे मामले की सीएम समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत करेगा। पीड़ित बुजुर्ग रामकिशोर ने आरोपियों से पूरे परिवार की हत्या की आंशका भी जताई है।