
संवाददाता श्रीपाल
उन्नाव / पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव निवासी भूपतिपुर के रहने वाले सन्तोष पुत्र गंगासागर ने दिनांक 13/11/23 को थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे पिता गंगासागर गांव के रहने वाले मेड़ीलाल की गगरी में सरीक होने के लिए गये थे घर वापस न लौटने पर काफी खोजबीन की नहीं मिलने पर गुमसुदगी दर्ज कराने की मांग थाना प्रभारी से की तो तुरन्त थाना प्रभारी ने गुमसुदगी जी डी नम्बर 036 दिनाक 15/11/23 को लिख दी आज दिनांक 18/11/23 को समय लगभग 2बजेमझिगवा स्टेडियम के पास तालाब में कुछ लड़के कोकहिली निकालने गये तो देखा कि एक लाश पानी में पड़ी हुई है तो वह चिल्लाने लगे उनकी आवाज को सुनकर खेतों में काम कर रही महिलाओं ने तुरंत गांव के लोगों को बतायी किसी ने थाना प्रभारी को अवगत कराया तो तुरन्त थाना प्रभारी ने लाश को पानी से निकलवाया और उसकी पहचान कराई तो जो गुमसुदगी थाना में दिनांक 15/11/23 को गंगा सागर की लिखी हुई थी उसकी पहचान गंगासागर के रुप में हुई जैसे ही यह घटना की ख़बर गांव पहुची तो गाव के आसपास ख़बर आग की तरह फ़ैल गई ख़बर की सूचना पर पहुंचे पुत्र सन्तोष ने बताया कि मेरे पिताजी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी लाश इतनी फूली और सड चुकी है कि बदबू भी आ रही है अब देखना है कि हत्या है कि आत्महत्या यह तो जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा थाना प्रभारी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए उन्नाव जिला अस्पताल भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी