संवाददाता श्री पाल
उन्नाव / पुरवा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आकर रंजना पुत्री प्यारे निवासी फतेहगंज थाना पुरवा ने शिकायतकर्ता पत्र देकर बताया कि मेरी शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व निवासी मोहल्ला तोपखाना के रहने वाले हंसराज के साथ हुईं थीं मेरे पति का चाल-चलन ठीक नहीं हैं शादी के बाद से ही पीड़िता को कई बार मारपीट चुका है और दान दहेज को लेकर शराब के नशें में मारपीट करता है पीड़िता परेशान होकर आज शनिवार को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कलावती सुनील अनिल आकाश पुत्र गण गंगाप्रसाद कानती पत्नी अनिल रीता पत्नी सुनील आदि ने पीड़िता को काफी मारा-पीटा पीड़िता ने सम्बन्धित अधिकारियों से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की अब देखना यह है कि पीड़िता को न्याय मिलता है कि नहीं ख़बर लिखें जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है