लखनऊ। नगराम अंतर्गत कांटा सलेमपुर स्तिथ सहकारी समिति में डीएपी खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंची नगराम पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप था कि समिति के अध्यक्ष और सचिव की मिलीभगत से बहरी लोगों को मनमानी तरीके से खाद दी जा रही है जबकि क्षेत्र के किसानो खाद नही दी जा रही शनिवार को कांटा सलेमपुर स्थित समिति में खाद के लिए किसान जाता तो है लेकिन बिना खाद के मायूस होकर लौट आता है शनिवार को खाफी संख्या में किसान खाद लेने पहुंचे लेकिन उन्हें खाद नही मिली। इस पर नाराज किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंची नगराम पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और मौके पर कुछ किसानो को खाद दिलाई जिसके बाद मामला शांत हुआ।
किसानों का आरोप था कि समिति के अध्यक्ष और सचिव की मिलीभगत से इधर-उधर बड़े लोगों को अधिक मात्रा में खाद दी जा रही है जबकि क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं दी जा रही है।
मामले में समिति सचिव अजीत सिंह ने बताया कि समिति में खाद बांटी जा रही थी भींड़ अधिक होने के चलते सिपाही भी मौके पर मौजूद थे 150 किसानों को खाद भी बांटी गई। जो हंगामा हुआ वह रंजिशन हुआ पूर्व में लउनकी समिति के अकाउंटेंट रहें हरिश्चंद्र बेटे विपित वर्मा द्वारा समिति अध्यक्ष के बेटे सुभाष गुप्ता से गाली गलौज हुई जिसके बाद हंगामा हुआ।