लखनऊ। योगी सरकार ने युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए कमर कस ली है। युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जा रहे है। युवाओं को नई टेक्नोलाजी के मुताबिक टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जा रहे है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत शनिवार को निगोहां के बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कालेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओ को टैबलेट वितरित किये गये । मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने कालेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह व उपाध्यक्ष रीना सिंह की मौजूदगी में बीटेक के छात्र-छात्राओ को टैबलेट वितरित किए।मुख्य अतिथि विनोद कुमार शाही ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शुरु की गई स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाती है, डिजिटल साक्षरता के दौर में टैबलेट व स्मार्ट फोन छात्र – छात्राओं के लिये काफी उपयोगी है । अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जो इतने बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों को मुफ्त में स्मार्टफोन और लैपटॉप वितरण कर रहा है। निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये इंजीनियरिंग कालेज में संचालित पाठ्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर फार्मेसी कालेज के निदेशक डॉ आलोक कुमार शुक्ला, उपनिदेशक अजय कुमार भारती समेत छात्र – छात्राये मौजूद रही।