लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व तहसीलदार आनन्द तिवारी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों के सम्पूर्ण समाधान दिवस में ना पहुंचने से पुलिस से जुड़ी शिकायतें लेकर आये फरियादियों को इस बार भी माषी हाथ लगी। फरियादियों ने बताया बीते दो सम्पूर्ण समाधान दिवसो में भी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का कोई भी जिम्मेदार अफसर शिकायत सुनने नहीं आया था। मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य से लिखित शिकायत करते हुये नदौंली प्रधान रीना सिंह ने बताया उनकी ग्राम पंचायत के सरकारी तालाबो पर कब्जा करने वाले अखिलेश कुमार निवासी भावाखेड़ा व उनके बेटे तालाब पर जाने वाले ग्रामीणो से गाली-गालौज करते है, उक्त लोगो ने तालाब के बगल स्थित सरकारी बंजर की जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण भी करा लिया है। पूर्व में शिकायतो पर अफसरो ने सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी। एसडीएम ने तहसीलदार को राजस्व टीम गठित कर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दियें। दूसरी शिकायत भाकियू लोकशक्ति अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष हरिश्चन्द्र ने करते हुये शारदा नहर लखनऊ डिविजन की भूमियो जो कि
अचलीखेड़ा, जमालपुर ददुरी, बलसिंहखेड़ा समेत कई अन्य गांवो में स्थित कब्जा कर बिल्डरो ने प्लाटिंग कर दी है। यही नही सीपेज ड्रेन में ह्यूम पाइप डालकर रास्ता बंद कर दिया है। पूर्व में आधा दर्जन शिकायतों के बाद भी विभागीय अफसरो द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अफसरो को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें। इस मौके पर बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिंह, इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य, नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा, एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला, एडीओ प्रदीप कुमार समेत सभी विभागों के अफसर मौजूद रहें।