![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/11/image_750x_5cee80dac2094-3-1.jpg)
नगराम। नगराम के छतौनी गांव में रजिंश के चलते दबंग पिता-पुत्रों ने लाठी -डंडों से हमलाकर महिला का हांथ तोड़ दिया और उसके पति का सर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से घायलों को सिविल रेफर कर दिया गया।
छतौनी निवासी मालती ने बताया कि शनिवार शाम वह घर पर थी इसी दौरान रंजिश के चलते गांव के ही
लेखराज अपने बेटे नीरज, अवधेश , सुखमी के साथ मिलकर लाठी -डंड लेकर उसके घर आ धमके और गालियां देने लगे जब उसने इसका विरोध किया तो उस पर हमला बोल दिया, बचाने दौड़े उसके पति रामसजीवन को भी मारापीटा इस मारपीट में उसका हाथ टूट गया और उसके पति का सर फट गया। परिवारीजनों के साथ महिला और उसके पति नगराम थाने पहुंचे जहां पुलिस ने दोनों को सीएचसी नगराम भेजा जहां से सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि महिला द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।