उन्नाव। पुरवा तहसील के गेट के पास पोस्ट आफिस के सामने अपनी बाइक से राकेश उम्र 25 वर्ष निवासी अमरापुरकर का रहने वाला है वह कुछ काम की वजय से पुरवा आया था वह अभी पुरवा तहसील गेट के पास पोस्ट आफिस के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही पिकप ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई चूकि थानाऔर पुरवा बस स्टाप भी थोड़ी दूरी पर स्थित है इस घटना से हड़कंप मच गया और आनन फानन में मौके पर थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने पहुंचकर पिकप को तुरन्त पकड़ा और घर वालों को सूचना दी घटना स्थल पर परिजनों ने अपने बेटे का शव देखकर माता पिता बहन की चीख-पुकार मच गई और मौके पर क्या परिवार क्या अधिकारी ने इस हदयविदारक घटना से सभी आहत दिखे स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय उन्नाव भेज दिया मृतक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था मौके पर प्रधान अमरापुर भी पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया