लखनऊ। निगोहां के लालता खेडा गांव में एक मजदूर युवक ने फंखे के हुक से साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लालता खेडा गांव निवासी मजदूर सुरेंद्र ने बताया कि उसका भाई आशीष कुमार (27) शराब का लती था वह अपनी पत्नी गुड़िया और एक डेढ़ साल का बेटा और 6 माह की बेटी के साथ अलग घर मे रहता था। पत्नी गुड़िया भाई दूज के अवसर पर अपने मायके गई हुई थी आशीष घर पर अकेला था मंगलवार सुबह उसके भाई का शव घर के कमरे में फंखे के हुक से साड़ी के फंदे से लटका मिला। शव लटकता देख उसने निगोहां पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर निगोहां विनोद कुमार ने बताया कि फांसी लगाए जाने का कारण स्पष्ट नही हो सका पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। परिवारीजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया।