
(फर्जी इंस्टा-फेसबुक आईडी बनाकर गांव की दर्जनभर बेटियों को बदनाम करने वाली छात्रा गिरफ्तार, एक युवती का टूटा रिश्ता)
निगोहां। लखनऊ ,नाली विवाद की रंजिश ने गांव में बेटियों की इज्जत दांव पर लगा दी। पड़ोसी से बदला लेने के चक्कर में कक्षा 11 की एक नाबालिग छात्रा ने ऐसा खतरनाक खेल खेला कि गांव की दर्जनभर बेटियों की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई। किशोरी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर न सिर्फ पड़ोसी की बेटी की फोटो डालकर अश्लील कमेंट और अपहरण की धमकियां दीं बल्कि धीरे-धीरे पूरे गांव की लड़कियों को अपने इस जाल में फंसा लिया। महीनों तक जब पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो किशोरी के हौसले और बुलंद हो गए। अंततः पीड़ित परिवारों की शिकायत पर साइबर सेल की मदद से पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।जानकारी के मुताबिक निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परचून दुकानदार का लगभग चार महीने पहले पड़ोसी मोहम्मद कय्यूम से नाली को लेकर विवाद हुआ था। रंजिश के चलते कय्यूम की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी ने अपने रिश्तेदार शहजादे निवासी गंगागंज, गोसाईगंज से एक मोबाइल लिया, जिसमें पहले से किसी अन्य का ईमेल आईडी जुड़ा हुआ था। इसी मोबाइल से किशोरी ने बदला लेने के लिए पड़ोसी की बेटी की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई और उसमें उसकी फोटो व वीडियो डालकर अश्लील टिप्पणियां और धमकी भरे संदेश पोस्ट करने लगी।करीब दो महीने तक कोई कार्रवाई न होते देख छात्रा के हौसले इतने बढ़ गए कि उसने गांव की करीब 12 और लड़कियों की फेक आईडी बनाकर उनकी फोटो लगाकर बदनाम करना शुरू कर दिया। कई को अश्लील संदेश भेजे गए तो कई को अपहरण की धमकी दी गई। इससे बेटियों के परिजनों की रातों की नींद उड़ गई। एक किसान की बेटी का रिश्ता भी टूट गया क्योंकि आरोपी छात्रा ने उसकी फर्जी आईडी बनाकर अश्लील संदेश पोस्ट कर दिए थे। इससे लड़की के परिवार पर मानसिक आघात पड़ा।लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पीड़ितों ने एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व साइबर सेल से गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की। सैकड़ों मोबाइल नंबरों की डिटेल खंगालने के बाद मंगलवार रात पुलिस आरोपी छात्रा तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में किशोरी ने स्वीकार किया कि वह पड़ोसी से बदला लेने के लिए इस रास्ते पर चली थी, बाद में उसे यह “खेल” अच्छा लगने लगा और उसने अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसा करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग छात्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
महिलाओं ने किया पुलिस का सम्मान……
काफी दिनों से बेटियों को परेशान करने वाली छात्रा की गिरफ्तारी होते ही गांव में राहत की सांस ली गई। मुस्लिम महिलाओं ने एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी को सम्मानित कर आभार जताया। महिलाओं का कहना था कि अगर समय रहते कार्रवाई न होती तो बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो जाती।