
मोहनलालगंज।लखनऊ,थाना क्षेत्र बिंदौवा के पास एचपी पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। थार को ओवरटेक करने के दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों की पहचान 35 वर्षीय पवन कुमार पुत्र शैलेन्द्र कुमार, दूसरे 30 वर्षीय देवेंद्र पुत्र भीम सिंह और 21 वर्षीय दीपिका पुत्री शैलेन्द्र कुमार, तीनों निवासी मेहरुवा, सिवान बिहार के रूप में हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई।हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर तीनों को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज रफ्तार से चल रही थी और थार को ओवरटेक करने के दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार सीधे खड़ी डीसीएम से टकराई जिससे जोरदार धमाका हुआ।सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट पर तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त निगरानी और रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग की है।