
तहसील प्रशासन ने दिलाया आर्थिक मदद का भरोसा……
नगराम।लखनऊ, बीते सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने नगराम क्षेत्र में कहर बरपा दिया। पतौना गाँव निवासी किसान देशराज का पुराना व जर्जर मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में घर के बाहर बंधा बछड़ा मलबे में दबकर मौत का शिकार हो गया। जबकि परिवार के सदस्य किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए। हादसे के बाद परिवार का गृहस्थी का सारा सामान, राशन व कपड़े मलबे में दबकर नष्ट हो गए।
जानकारी के अनुसार, किसान देशराज अपने पूरे परिवार के साथ गांव स्थित मकान में रहते हैं। मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था। सोमवार देर रात तेज बारिश के दौरान मकान का एक हिस्सा गिरा, जिससे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। देशराज व उनकी पत्नी श्यामा देवी उस समय बाहर सो रहे थे, जबकि बेटे रंजीत, कृष्ण कुमार, बहू रेशमी रावत और एक साल का पोता अंदर सो रहे थे। अचानक मकान गिरने की आहट पाकर सभी लोग जान बचाकर बाहर निकले। इसी बीच देखते ही देखते पूरा मकान भरभराकर ढह गया। मलबे के नीचे दबकर बाहर बंधे गाय के बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद पीड़ित परिवार ने पड़ोसी के घर शरण ली है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान दिलीप रावत मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद हल्का लेखपाल सचिन वर्मा मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।ग्रामीणों का कहना है कि देशराज का मकान काफी पुराना था और बारिश की वजह से कमजोर दीवारें ढह गईं। अब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। हादसे से परिवार में मातम पसरा हुआ है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आर्थिक मदद व आवास की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके।