
अमेठी जिले की तहसील तिलोई के विकास खंड सिंहपुर क्षेत्र में एक अहम सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। यह मार्ग खानापुर चपरा के गांव पहाड़पुर पुल से होते हुए अरियावाँ से शंकरगंज तक जाता है और राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है।लंबे समय से मरम्मत न होने की वजह से सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस रास्ते से रोजाना हजारों ग्रामीणों का आना-जाना होता है, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।विद्या कलश हाईस्कूल के प्रबंधक डॉ. आलोक तिवारी ने सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विधायक और अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा तक से इस मार्ग की मरम्मत के लिए गुहार लगाई है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस समस्या पर जल्द ध्यान देगा और राहत प्रदान करेगा।