
सिंहपुर ब्लॉक के खानापुर चपरा स्थित विद्याकलश हाई स्कूल के चार स्काउट्स को राष्ट्रीय स्तर परभी शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने स्काउट्स को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।भारत स्काउट एवं गाइड अमेठी की कार्य परिषद की बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. द्विवेदी ने विद्याकलश विद्यालय की स्काउटिंग गतिविधियों, शैक्षिक व्यवस्था और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य विद्यालयों को भी विद्याकलश की कार्यप्रणाली से प्रेरणा लेनी चाहिए।सम्मान पाने वाले छात्रों में आकाश तिवारी, रितिक सिंह, शैलेश तिवारी और हर्षित शुक्ला शामिल रहे। कार्यक्रम में एसपीएन इंटर कॉलेज तिलोई के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई शिक्षाविद उपस्थित रहे।विद्यालय के स्काउट मास्टर राहुल शुक्ला और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह का संचालन शशांक यादव ने किया।