
सिंहपुर (अमेठी)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सिंहपुर के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर को ज्ञापन सौंपा।शिक्षक संघ ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) में तमाम प्रकार की त्रुटियां व विसंगतियां पाई जा रही हैं। इसके कारण शिक्षकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक संघ ने इन त्रुटियों के निराकरण की मांग की।संगठन पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी से सितंबर माह में होने वाले विभिन्न शिक्षकों के चयन एवं वेतनमान निर्धारण संबंधी मुद्दों पर भी वार्ता की। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इस मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला, सिद्धार्थ द्विवेदी, संजय पांडेय, राहुल कुमार, अनवारुद्दीन समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।