
प्रदर्शन में हजारों महिला पुरुष किसान रहे उपस्थित
लखनऊ-भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह की अगुवाई में डीसीपी दक्षिणी कार्यालय का हजारों की संख्या में महिलाओं व पुरुष किसानों ने मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा लिखे जाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। एडीसीपी साउथ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया ।
बुधवार को किसान यूनियन टिकैत के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शिवकुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पहुंचे महिला व पुरुष किसानों ने पुलिस की तानाशाही,भ्रष्टाचार एवं अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री एवं मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध बिजनौर थाने में थाना प्रभारी द्वारा फर्जी मुकदमा लिखे जाने से आक्रोशित किसानों ने डीसीपी दक्षिणी के कार्यालय पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शिवकुमार सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिजनौर थाना प्रभारी द्वारा मंडल अध्यक्ष को थाने पर बुलाकर जबरन एक लाख रुपए की मांग की गई थी और न देने पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया,वही संगठन के युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ द्वारा किए बिल्डिंग मरम्मत के कार्य में लगाई गई शटरिंग का भाड़ा एक व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी का नाम लेकर नहीं दिया जा रहा है, पुलिस की तानाशाही और भ्रष्टाचार तथा क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही मादक पदार्थ की बिक्री आदि समस्याओं को लेकर डीसीपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था वही एडीसीपी साउथ रल्लापल्ली बसंथ कुमार एवं विकास कुमार पांडे एसीपी कृष्णा नगर से हुई वार्ता में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। अधिकारियों द्वारा अगर समय सीमा तक मांगो का निराकरण नहीं किया गया तो किसान संगठन एक बार पुनः धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा । धरना प्रदर्शन में मयंक सिंह चौहान जिला अध्यक्ष सीतापुर, अनिकेत सिंह, मोहम्मद आरिफ, सुरेंद्र कुमार, अमरेश कुमार फौजी, अजय तिवारी मंडल महामंत्री, विष्णु सिंह मंडल उपाध्यक्ष, दिलराज सिंह मध्यांचल उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार युवा मंडल महामंत्री, रंजना शर्मा मंडल उपाध्यक्ष, कप्तान सिंह समेत हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष किसान उपस्थित रहे।