
लखनऊ। आलमबाग निवासी राहुल सिंह व ओम प्रकाश शर्मा का परिवार एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रतापगढ़ गया था। जहां से मंगलवार की सुबह सभी लखनऊ वापस आ रहे थे। कार को चालक मुकेश राय चला रहा था जैसे ही कार निगोहां कस्बे में पहुंची थी तभी चालक को अचानक से झपकी आ गई। रफ्तार तेज होने से कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे बने नाले को पार कर अजय चौरसिया निवासी मीरखनगर की पान की गुमटी को तोड़ते सड़क किनारे बनी आधा दर्जन दुकानो के आगे लगे लोहे के शेड, फर्नीचर व काउंटरो को तोड़ते हुए कार में टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी एक विक्रम टैक्सी में जा घुसी। गलीमत रही सारी दुकाने बंद होने के चलते बड़ा हादसा टल गया। कार की टक्कर से सोनू पाल निवासी जवाहरखेड़ा की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान, मनोज यादव निवासी गरीबखेड़ा की मोबाइल शाप, राकेश निवासी रतानपुर की बैट्री की दुकान, सत्यम द्विवेदी की दुकान, बाला जी कचौड़ी के आगे लगा टीम शेड समेत फर्नीचर व अन्य सामान टूट गया। राजेन्द्र तिवारी के घर के अगले हिस्से की दीवारो समेत टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना चालक मुकेश समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ दुर्घटना करने वाली कार को थाने लेकर गई। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित दुकानदारों के तहरीर देने पर कार्रवाई की जाएगी।