निगोहां। निगोहां शेरपुर गांव के पास एक दबंग द्वारा प्लाटिंग के लिए जेसीबी मशीन चलाकर निगोहां नहर माइनर की पटरी खोदकर उसमें रास्ता बना डाला। यह देख ग्रामीणों ने विरोध किया तो जीसीबी चालक मय वाहन मौके से भाग निकला जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से फोन पर करने के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। वहीं सिचाई विभाग के जेई ने जांच कर कार्यवाही की बात कही।
मंगलवार को शेरपुर लवल गांव सुदौली मोड़ के पास से गुजरी निगोहां नहर माईनर की पटरी पर एक दबंग द्वारा सिंचाई विभाग की बिना अनुमति से जेसीबी मशीन द्वारा नहर पटरी खोदकर उसमें करीब 200 मीटर से अधिक का रास्ता बना डाला।
वहीं रास्ता बनाते देख ग्रामीणों ने विरोध जताया तो जेसीबी चला रहा चालक मय वाहन मौके से भाग निकला जिसके बाद शेरपुर लवल गांव के समाजसेवी मनीष ने गांव के ही पिंकू सिंह, रतीपाल सिंह और उनके साथियों पर नहर पटरी पाटकर रास्ता बनाएं जाने की शिकायत एसडीएम से फोन पर करने के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की।
सिचाई विभाग के जेई रमेश चंद्र ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर टीम को भेजा गया है आरोपितो पर एफआईआर कराया जाएगा।