- समापन पर हवन पूजन के साथ ही विशाल भंडारे का होगा आयोजन ——-
उन्नाव। उन्नाव जिले के मिरकापुर गांव में मौनी बाबा की कुटी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।कथा में
बनारस काशी से पधारे कथा वाचक स्वामी महेश प्रबल जी महाराज ने श्री कृष्ण लीला का संक्षिप्त सार, सुदामा चरित्र व राजा परीक्षित की मोक्ष का वर्णन किया जिसे समस्त भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से श्रवण किया। कथा स्थल पर अत्यधिक मर्मिक एवं ह्रदय स्पर्शी बांके बिहारी की लीलाओ का भी श्रवण किया।जहाँ भक्तो झूमते हुए आँखों से प्रेमजु बहने लगते है।
आयोजक मौनी बाबा ने बताया की बीते 14 दिसम्बर को महिलाएं और बच्चियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसके बाद शिव पार्वती जी की पैपूजी के साथी
कुटी ब्रम्हदेव प्रांगण में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, 20 दिसम्बर को कथा
के समापन पर हवन पूजन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग बच्चे मौजूद रहें।