
पुरवा उन्नाव। पुलिस की सक्रियता से पीड़ित को खोया हुआ मोबाइल मिला वापस। पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबली पुत्र देवतादीन निवासी ग्राम अचलखेडा थाना पुरवा आवश्यक कार्य से कही जा रहे कि रास्ते में अमरापुर स्कूल के पास एक एंड्रॉयड मोबाइल पड़ा था कि वह चालू हालत में था उन्होंने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए बग़ैर डरे उस मोबाइल को थाना पुलिस को देने के लिए आये उनकी मुलाकात थाने पर मौजूद ईमानदार होमगार्ड राजेश यादव से हुई तो उन्होंने सक्रियता दिखाई और जिसका मोबाइल था जानकारी कर उसको थाने पर बुलाया और मोबाइल की पहचान कराई तो उसने अपना नाम अख्तर हुसैन पुत्र मो इस्माईल निवासी वजीरगंज कस्बा बताया पूरी तरह से जांचकर अख्तर हुसैन को उसका मोबाइल उसके सुपुर्द कर उपरोक्त को उसकी ईमानदारी की पुलिस के द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी मोबाइल पाकर अख्तर हुसैन खुशी से झूम उठा अभी इमानदारी है और पुलिस विभाग में भी इमानदारी है
श्रीपाल संवाददाता पुरवा क रिपोर्ट