![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/11/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-28.jpg)
लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे में सीएचसी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गम्भीर रूप से घायल स्कूटी सवार अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। बंथरा थाना क्षेत्र के गढी चुनौटी निवासी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिता महेन्द्र प्रताप सिंह (57) बीते रविवार को स्कूटी से अपने किसी काम से लखनऊ गये थे। जहां से मोहनलालगंज के रास्ते वह वापस घर आ रहे थे। स्कूटी से जैसे ही सीएचसी मोहनलालगंज के मोड़ के पास पहुंचे ही थे की तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से पिता की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल पिता महेन्द्र प्रताप को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये, जहां डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।