पुलिस की पूछताछ से परेशान बुजुर्ग ने मोहनलालगंज के अतरौली रेलवे क्रासिंग के पास अपनी बाइक खड़ी कर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मोहनलालगंज के अतरौली रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की शाम छह बजे के करीब दून एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की गयी तो घटना स्थल से 80 मीटर दूरी पर मृतक की बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली, बाइक से मिले कागजातो के आधार पर मृतक की शिनाख्त कराते हुये परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे बेटे जावेद ने मृतक की शिनाख्त अपने पिता इजहार अहमद (60) निवासी रामपुर सुदौली थाना बछरांवा जनपद रायबरेली के रूप में की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक के परिवार में पत्नी व चार बेटे इसरार, अबरार, दिलशाद व जावेद हैं। मृतक बुजुर्ग कपड़े की सिलाई का काम करता था। इंस्पेक्टर परेशान रहते थे।
आलोक राव ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में बुजुर्ग द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की बात पता चली है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के घर के बगल में किराये की दुकान लेकर मुस्लिम युवक ने बाइक सर्विस की दुकान खोल रखी थी। उक्त युवक पड़ोस में रहने वाली एक हिन्दू लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। उसी मामले में लड़की के परिजनों ने बछरावों थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन अकारण ही पुलिस बुजुर्ग को थाने बुलाकर की थी और सोमवार को भी बछरावां पुलिस ने बुजुर्ग को पूछताछ के लिये बुलाया था। जिसके चलते वह बहुत ग्रामीणों ने पुलिसिया पूछताछ से परेशान होकर बुजुर्ग द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या किये जाने की बात कही हैं। वहीं बेटे जावेद ने पिता इजहार की हत्या किये जाने की आंशका जताई हैं।