![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-27-at-10.16.12-AM-1024x461.jpeg)
श्रीपाल की रिपोर्ट
असोहा ब्लाक के गांव सरवन के आधा सैकड़ा महिला पुरुष ने तहसील पुरवा में आकर तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि सभी किसानों की भूमि पर गेहूं और सरसों की फ़सल को दबंग और भूमाफिया ने आज जबरदस्ती जोतकर अवैध कब्जा कर लिया और महिलाओ पुरूषों को रांडों से मारा पीटा सभी किसानों और महिलाओं ने कार्यवाही न होने की दशा में तहसील गेट पर ही धरने प्रदर्शन और प्रशासन मुर्दा बाद के नारे तहसीलदार के सामने खूब चिल्लाने लगे तो मामले की नज़ाकत को समझते हुए तुरंत ही सभी पीड़ित की समस्या को सुनकर तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही जब सभी किसानों ने देखा कि उपजिलाधिकारी पुरवा को आते देखा तो सभी ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और सभी जोर जोर से चिल्लाने लगे तो उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह अपनी गाड़ी से निकल गये अब देखना यह है कि इन गरीबों किसानों की भूमि वापस मिलती है कि नही एक तरफ़ उत्तर प्रदेश सरकार कहती हैं कि किसानों की भूमि पर अवैध कब्जा अगर किसी के द्वारा किया गया तो तुरन्त ही उस भूमाफिया पर तुरन्त कार्यवाही होना अधिकारी सुनिश्चित क