![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-27-at-8.55.48-AM.jpeg)
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक उदय राज यादव ने कहा कि आज विकास का पहिया रुक सा गया है ग़रीब, कमजोर व्यक्तियों की कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है मन-माने तरीक़े से काम हो रहे है। ज़िलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बहुत ही नज़दीक है सभी कार्यकर्ता एवं नेतागण घर घर जाये और समाजवादी विचारधारा एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में जो जन कल्याणकारी योजनाये चलाई गई थी जिससे गरीब कमजोर नवजवान एवं छात्रो को लाभ पहुँच रहा था इन सभी बातो को विस्तार से बताने का काम करे।
पूर्व विधायक सुंदर लाल लोधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर धर्म व जातिवाद का आरोप लगाने वाले लोगो को शायद यह नहीं पता कि जातिवाद व धर्मवाद जहां से ख़त्म होता है वही से समाजवाद शुरू होता है। सपा के मुखिया स्व० मुलायम सिंह यादव ने व्यापारियो की पीड़ा को ध्यान में रख कर चुंगी प्रथा ख़त्म कर व्यापारियो को एक बड़ी राहत पहुँचाने का काम किया था।
पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि राजनीत में जनता के प्रति सेवा भाव अति आवश्यक है पूर्व की सपा सरकार में सरकारी अस्पताल का पर्चा एक रुपया, बेड मुफ़्त, किसानों के लिए सिचाई मुफ़्त, नवजवानों के लिए लैपटॉप मुफ़्त आदि तमाम योजनाये सपा नेतृत्व ने समाज को दिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी के त्रिपाठी ने की।
सम्मेलन में पूर्व सांसद अन्नू टंडन, राज कुमार रावत,बीतेन्द्र यादव, हेमंत पाल, राजेश कुमार साधु, सी एल यादव, राम किशन लोधी, सुनील रावत, हरिकेश यादव, अयोध्या प्रसाद गौतम, अमन अंजुम, प्रेम यादव, राज कुमार यादव , आलोक निगम आदि सैकडो कार्यकर्तागण मौजूद रहे