![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-26-at-5.43.32-PM-1024x746.jpeg)
निगोहा/नहुष महाराज मंदिर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा बच्चे ही आगे और कार्यक्रम बच्चे ही आगे तथा निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को पुरस्कार करके सम्मानित किया गया आए हुए समस्त पदाधिकारी को सम्मानित किया गया सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात तहरी भोज का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र जायसवाल जी बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष केशव महाराज, राजकुमार दीक्षित ग्राम राती से केंद्र अध्यक्ष नागेंद्र सिंह जवाहर खेड़ा अध्यक्ष विंदा प्रसाद राजपूत निगोहा अध्यक्ष शिवम तिवारी लवल केंद्र अध्यक नीरज शुक्ला चंद्र प्रकाश तिवारी (पिंटू तिवारी) , अभिषेक त्रिवेदी, कृपा शंकर सोनी व ग्रामवासी उपस्थित रहे, पदाधिकारी को ध्वज हनुमान चालीसा पुस्तक पुष्प माल देकर सम्मानित किया गया ।