लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मानखेड़ा गांव के पीछे से गुजरे रेलवे ट्रैक पर सोमवार देर रात एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही। जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिये पोस्टमार्टम हाउस की मर्चरी में रखवा दिया है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये लेकिन सफलता नही मिल सकी है। मृतक युवक की उम्र 20 वर्ष के आस-पास है। उसने शरीर के ऊपरी हिस्से में हरे रंग की गर्म हुडी टी शर्ट व निचले हिस्से में मटमैल रंग की लोवर व नीले रंग की इनर पहन रखी थी और पैर में कैम्पस के नीले रंग के जूते व रिबाक के मोजे पहन रखे थे।