
संवाददाता।
मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में किसानों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि बुजुर्ग व विधवा पेंशन मिलने में आ रही समस्याओं, समितियों पर महंगे दामों में बिक रही खाद, उतरावा मजरा मठ गांव में दबंग द्वारा चालीस वर्ष पुराना सरकारी खड़जा उखाड़कर अपने खेत मे मिलाने समेत विकास, राजस्व, स्वास्थ विभाग से जुड़ी समस्याओ को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें बीडीओ पूजा सिंह व नायाब तहसीलदार निर्मल चन्द्र भारती ने धरना प्रदर्शन में पहुंचकर उनकी सभी मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने मांगो पर कार्यवाही ना होने पर दोबारा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी अफसरों को देते हुये प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मोहनलालगंज पुलिस व पीएसी बल मौके पर मुश्तैद रहा। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, मंडल महामंत्री दिलराज सिंह, जिला महामंत्री संतलाल पटेल, जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल, शारदा पटेल, युवा जिलाध्यक्ष मनीष पटेल, ब्लाक अध्यक्ष प्रवेश कुमार शर्मा समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहें।