
लखनऊ: निगोहां के दखिना में स्थित लखनऊ-रायबरेली टोल प्लाजा पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा निगोहां टोल प्लाजा द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टोल से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली, मोटर साइकल, ऑटो रिक्शा, ट्रक, बस व कार में रेट्रो रेफ्लेक्टिव स्टिकर लगाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। मौके पर परियोजना प्रमुख राजेंद्र सिंह भाटी, टोल प्लाजा मैनेजर राकेश सिंह, ट्रैफिक मैनेजर मधु गुर्रापु व टोल कर्मी मौजूद रहे।